91 दिन की खड़ी साधना कर रहे रामेश्वर

0
2505

कैराना। संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी से निजात दिलाने व मानवता के कल्याण हेतु महात्मा रामेश्वर 91 दिन की खड़ी साधना कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह साधना की और भी समयावधि बढ़ा सकते हैं।
दरअसल, गांव कंडेला में बिजलीघर के निकट गोगा म्हाड़ी स्थित है। जहां संपूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं मानवता के कल्याण के लिए महात्मा रामेश्वर द्वारा खड़ी साधना की जा रही है। शनिवार को खड़ी साधना का 27वां दिन रहा। महात्मा रामेश्वर का कहना है कि उन्होंने कोरोना के खात्मे के लिए 91 दिन की साधना का संकल्प लिया है। यदि इस अवधि में भी कोरोना के दुष्प्रभाव से मानव जाति को राहत नहीं मिली, तो वह साधना का समय बढ़ा देंगे। वहीं, ग्रामीण सुंदर चौहान, धर्मपाल कोरी, जनेश्वर कोरी, मैनपाल आदि साधना में महात्मा रामेश्वर का सहयोग कर रहे हैं