मेड़ काटने का लगाया आरोप

0
550

कैराना। एक किसान ने तीन पिता-पुत्रों पर खेत की मेड काटने का आरोप लगाया है।गांव पंजीठ निवासी धर्म सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही निकट उसकी भूमि स्थित है। आरोप है कि तीन पिता-पुत्रों ने उसके खेत की मेड को काट दिया तथा करीब एक फीट जमीन काटकर उसमें पिलर लगा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में अभद्रता की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है।