कैराना। पुलिस ने बिना फेस मास्क घूम रहे लोगों को सबक सिखाते हुए दर्जनों चालान किए हैं।
बुधवार शाम एसपी के आदेशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बे के चौक बाजार व कांधला तिराहा आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बिना फेस मास्क घूम रहे लोगों को पकड़ लिया तथा उनसे पूछताछ करते हुए दर्जनों चालान काटे। पुलिस ने लोगों को फेस मास्क का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी।