बागपत | दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में भगतजी बालूशाही का परचन लहराने के बाद भगतजी स्वीट्स ने किरयाना क्षेत्र में भी कदम रखा है | इस दौरान पहले दिन ही ग्राहकों की भीड जुटने लगी |
पद्मश्री कंवल सिंह चौहान के सान्निध्य में शुरू हुआ किराना स्टोर अग्रवाल मंडी के उसी क्षेत्र में खोला गया है जहां सबसे पहले बालूशाही की छोटी सी दुकान ने चार राज्यों में पहचान ही नहीं, धाक भी जमाई |
पदमश्री कंवल सिंह चौहान, टटीरी में किराना शॉप का भगत जी स्वीट्स हाउस, शुभारंभ करते हुए बताया गया कि किराना में उत्कृष्ट दाल चावल सहित रसोई के काम आने वाली उत्तम क्वालिटी की पहचान बनाते हुए मसाला, नमकीन और अन्य वस्तुओं के साथ प्रदेश के अन्य शहरों सहित दिल्ली हरियाणा और उत्तराखंड में विस्तार किया जाएगा |
इस अवसर पर सुनीता भगत जी व अक्षय भगत जी, आकांक्षा भगत जी, अंजलि भगत जी, गुरुजी, सुभाष आर्य आदि ने मंगलमयी कामनाओं के साथ स्टोर का शुभारंभ किया |
देवेन्द्र भगतजी ने बताया कि उनका इरादा सस्ती, मिलावट रहित और विश्वसनीय खाद्यपदार्थों व मसालों की श्रंखला निश्चित रूप से देहात और नगर क्षेत्र के लोगों को पसंद आएगी |
brand accutane 10mg accutane 20mg oral accutane price