उत्तराखण्ड

अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते देर रात अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गयाध्। ब्लास्ट होने के बाद भी गैस पाइप लाइन में कई घंटे तक एलपीजी गैस लीकेज होती रही। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों को दी.सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कई घंटे की मशक्कत के बाद गैस लीकेज को बंद किया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह ने कहा कि गैस पाईप लाइन में लीकेज हुई थी और हो सकता है कि लीकेज की वजह से ही ब्लास्ट हुआ हो. मगर गनीमत यह रही कि आग नहीं लगी।

एसडीएम ने कहा कि मौके पर देखा गया है कि एक मीटर से ऊपर की पाइप लाइन दबी हुई है। पास में ही एक प्लॉट है, उसके मालिक द्वारा ही गड्ढा खोदा जा रहा था। जिस वजह से यह घटना हुई है। जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि पहले भी हरिद्वार में कई जगह अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट और गैस लीकेज की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button