Uncategorized

दहेज के लिए पत्नी और बच्ची को पीटा,मामला दर्ज

काशीपुर: दहेज में पांच लाख ना मिलने के कारण पति, सास और ससुर ने विवाहिता और उसकी दुधमुंही बच्ची को पीटा। विवाहिता की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंडा निवासी राबिया पुत्री भूरा पत्नी आसिफ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 16 मई 2020 को उसकी शादी आसिफ के साथ हुई थी। उसके पिता और भाइयों ने हैसियत के हिसाब से काफी दान-दहेज व बाइक दी थी।

इसके बाद भी शादी के कुछ दिन बाद पति आसिफ, ससुर अयूब व सास रहीसा ने विवाहिता से पांच लाख रुपये और लाने की बात कही। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोपितों ने उसे रुपये ना लाने पर जान से मार डालने की धमकी दी। हालात ज्यादा बिगड़ने पर गांव के सम्मानित लोगों ने तीनों आरोपितों को समझा कर फैसला करवा दिया। फिर भी तीनों आरोपित उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे।

Related Articles

Back to top button