आचार्यकुलम में पढ़ रहेे तीन बच्चों को किया उनके अभिभावकों के सुपुर्द

0
1751

हरिद्वार:  योगगुरु बाबा रामदेव के आचार्यकुलम में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के तीन बच्चों को प्रशासनिक मदद से उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है। अभिभावकों का आरोप है कि आचार्यकुलम प्रबंधन ने बच्चों को उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया था। इस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मदद मांगी।

गरियाबंद जिले के जिला अधिकारी निलेश कुमार  ने उत्तराखंड के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने गरियाबंद जिले से आई प्रशासनिक टीम और अभिभावकों को बच्चों को सौंपा। अभिभावक बच्चों को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए हैं।

इस मामलें में अभिभावकों की ओर से हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई थी। फिलहाल इस पर हरिद्वार के जिलाधिकारी से और मुख्य शिक्षा अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।