180 अग्रेजी शराब के पव्वों के साथ तीन दबोचे

108
560

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने 180 अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना पटेलनगर पुलिस कोरोना कर्रफू के दौरान चैकिंग अभियान चला रही थी। जिसके लिए बकायदा टीमों का गठन किया गया था।

चैकिंग के दौरान मंडी गेट पर एक ईको मारूती कार को चैक किया गया तो  उसमें अवैध रूप से रखे 180 रायल स्टेग अग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए। कार में चालक सहित दो अन्य  व्यक्ति सवार थे। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब हमने लाॅकडाऊन से पहले सस्ते दामों पर  खरीद ली थी, क्योकि लाॅकडाऊन मे शराब की दुकाने (ठेके सील) बन्द है ।

ठेके बन्द होने के कारण वे इस शराब को इधर-उधरबेचते हैं। जिससे उन्हे काफी मुनाफा होता है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

108 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here