भारी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, घरों में घुसा गंदा पानी

118
445

हल्द्वानी:  शहर में मौसम पल-पल बदल रहा है। हल्द्वानी के आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते नहर और नाले उफान पर हैं।

हल्द्वानी की राक्सिया नहर में पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आ जाने से नहर उफान पर है। इसके चलते नहर का पानी सड़कों और लोगों के घरों में घुस गया।

वहीं नहर के पानी के सड़कों पर आ जाने से जगह-जगह रोड क्षतिग्रस्त हुई हैं। बरसात के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखी गई।

मॉनसून से पहले हुई बरसात ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बीते दिन जमकर बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।

118 COMMENTS

  1. Pretty section of content. I simply stumbled upon your site and in accession capital to assert that I
    get in fact loved account your weblog posts. Anyway I’ll be subscribing to“강남풀싸롱”your feeds or even I achievement you get entry to constantly rapidly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here