शाॅर्ट सर्किट होने से पांच दुकाने जलकर खाक

107
470

ऋषिकेश:  हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया की सुबह तड़के 1 बजकर 15 मिनट पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर फल व सब्जी की फुटकर दुकानों में आग लग गई।

सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। बीरबल ने बताया की प्रथम दृष्टता में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी। वहीं आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अगर उनकी वजह से नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई करें. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष से भी पीड़ित दुकानदारों को मदद का भरोसा दिया है।

107 COMMENTS

  1. Representative western blots of BIM, MCL 1, BCL 2, BCL XL and Cleaved Caspase 3 CC3 in a MDA MB 468 2A and b MDA MB 231 2A cells at 0, 12, 24, 36 and 48 hours after treatment with DOX or vehicle zithromax for uti dosage Monitor Closely 2 terbutaline and pseudoephedrine both increase sympathetic adrenergic effects, including increased blood pressure and heart rate

  2. stumbledupon it 😉 I am going to come back yet
    again since i have book marked it. Money and freedom is the greatest way to
    change, may you be rich and continue to help other people.“강남오피”Thanks for sharing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here