धर्म-संस्कृति

कुंभ समाप्त होते ही मेला क्षेत्र में गंदगी का अंबार

हरिद्वार:  कुंभ मेला संपन्न होने के बाद समस्त मेला क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मेला क्षेत्र बैरागी कैंप, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, चंडी दीप क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों व साधु-महात्माओं के लिए बनाए गए अस्थाई सार्वजनिक शौचालय का मल-मूत्र सड़कों पर बहने से समस्त मेला क्षेत्र की दुर्गंध से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से कुंभ मेला क्षेत्र को साफ कराने और इलाके में कीटाणुनाशक रसायन के छिड़काव की मांग की है। संजय चोपड़ा ने कहा बैरागी कैंप व समस्त मेला क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय बनाए गए थे, उनका मल-मूत्र कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत सीवरेज पम्पिंग टैंकों के माध्यम से उठाया जाना चाहिए था।

लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इलाके में दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना भी दुश्वार हो गया है।

Related Articles

23 Comments

  1. where can i buy generic clomiphene without prescription clomiphene buy clomid without prescription clomiphene price buying clomid without prescription clomid or nolvadex for pct can i purchase generic clomiphene without insurance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button