-सिर्फ मंदिर में पुजारी कपाट खुलते समय करेंगे पूजा
देहरादून: लगातार बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सिर्फ मंदिर में पुजारी कपाट खुलते समय पूजा करेंगे।
गुरुवार को इस संबंध में हुई बैठक के बाद खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।
आज गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, अपर निदेेशक विवेक चैहान के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम व एसपी भी मौजूद रहे।
order isotretinoin 10mg pill order accutane 20mg generic buy isotretinoin 40mg sale