पूर्णाहुति के साथ देवी भागवत कथा का समापन

0
1724

-प्राचीन सती शिरोमणि मां अनसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में हुआ नावाह्न ज्ञान यज्ञ

गोपेश्वर: प्राचीन श्री सती शिरोमणि माता अनसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा (नावाह्न ज्ञान यज्ञ) का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस दौरान श्रद्धालु देवी के दर्शनों पर भावविह्वल हो उठे।

महामंडलेश्वर 1008 स्वामी राहुलेश्वरानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में बगलामुखी पीठ ऋषिकेश के स्वामी बेंकटेश्वरानंद गिरी महाराज की अगुवाई में 47 साल बाद श्री सती शिरोमणि माता अनसूया रथ डोली मंदिर खल्ला में 13 अप्रैल से श्रीमद देवी भागवत कथा (नावाह्न ज्ञान यज्ञ) संचालित हो रहा था।

गुरूवार को प्रातः मां अनसूया देवी की पूजा अर्चना, नावाह्न ज्ञान यज्ञ, कुमारी पूजन, हवन पूजन, श्री चंडी पूजन कार्यक्रम के पश्चात कथा प्रवचन हुई। इस दौरान पुजारी आत्माराम तिवाड़ी, आचार्य शेखर तिवाड़ी, पं भगवती प्रसाद त्रिपाठी, केशव प्रसाद तिवाड़ी, संजय तिवाड़ी व राकेश तिवाड़ी द्वारा धार्मिक क्रियाओं का संचालन किया गया।

श्रीमद देवी भागवत कथा में बोलते हुए कथा वाचक आचार्य मनोज चमोली ने श्रीमद देवी भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि देवी भागवत के आयोजन और श्रवण से मनुष्य को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से लोगों का जीवन मिलता है। उन्होने कहा कि इस आयोजन से रिद्धि सिद्धि लौटेगी और क्षेत्र में खुशहाली का दौर शुरू होगा।

उन्होने इस आयोजन को अविस्मणीय बताते हुए कहा कि वह भी इस कार्यक्रम को संपादित कर अभिभूत हुए हैं। इससे पूर्व खल्ला गांव में कुमारी भोजन का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही पूर्णाहुति तथा भंडारे के पश्चात भागवत कथा का समापन हो गया।

भागवत कथा के समापन पर मां अनुसूया के दर्शन पूजन से लोग अभिभूत हो उठे। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल ने भी मां अनसूया से खुशहाली की मनौती मांगी।

धर्मस्व समिति खल्ला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा बिष्ट, जगत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी आदि ने इस आयोजन को अविस्मणीय बताते हुए कहा कि 47 साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम के संपन्न होने से लोगों को सुखद अनुभूति मिली है।

उन्होने इस आयोजन के लिए महामंडलेश्वर 1008 स्वामी राहुलेश्वरानंद गिरी जी महाराज तथा स्वामी बेंकटेश्वरानंद गिरी जी महाराज का आभार जताया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, बीडीसी मेंबर राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद भट्ट समेत तमाम लोगों ने भी मां अनसूया की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मनौती मांगी।