उत्तराखण्ड

कोटद्वार: चौबीस घंटे के लिए बंद रहेगी तहसील लेखपाल कोरोना,पॉजिटिव

कोटद्वार: प्रदेश में कोरोना के कहर से सरकारी कर्मचारी भी आहत है।  कोटद्वार तहसील में कार्यरत लेखपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस कारण तहसील को चौबीस घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

गुरुवार काम-काज के लिए आए लोगों को तहसील बंद होने से वापस लौटना पड़ा। कई फरियादी गेट के बाहर इधर- उधर चक्कर लगाते रहे, लेकिन खुलने की संभावना न देख वापस घर लौट गये।

लेखपाल के पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को तहसील भवन और कमरों को सैनिटाइज कराया गया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलवीर कोठियाल ने बताया कि कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

जिस कारण सैनिटाइजर करवाने हेतु तहसील को फिलहाल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। बाकी निर्णय उप जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button