उत्तराखण्ड

कोविड सेंटर से संक्रमितों के भागने से प्रशासन की उड़ी नीद,तलाश जारी

ऋषिकेश:  संक्रमित मरीजों के कोविड केयर सेंटर से भागने के मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में दूसरी बार कोविड केयर सेंटर से संक्रमित मरीजों के भागने का मामला सामने आया है।
नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे 19 संक्रमित मरीज शनिवार की दोपहर लंच करने के बाद अचानक फरार हो गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप हुआ है।

आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस को भी सूचना देकर फरार संक्रमित मरीजों को तलाशने की कवायद शुरू कर दी है। मगर देर रात तक फरार हुए संक्रमित मरीजों का सुराग न मिलने पर मरीजों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने का फैसला लिया गया है।

मामले में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भागे 19 संक्रमित मरीज राजस्थान के बताए गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

वहीं, कुछ दिन पहले कैलाश गेट स्थित कोविड केयर सेंटर से 4 संक्रमित मरीज फरार हो गए थे। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़कर भर्ती कराया था. ऐसे में प्रशासन की इस लापरवाही के कारण संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा है।

Related Articles

40 Comments

  1. We pride ourselves on great recommendations and word of mouth and
    are widely renown for offering exceptional plumbing maintenance services which reflect our
    vast experience in the plumbing industry.

  2. The best way to prevent emergency plumbing, drainage, or heating issue from occurring is to schedule regular maintenance visits on all of your
    necessary appliances.

  3. While our plumbers deal with cold-water installations, refurbishments and repairs,
    we have experts for all types of water-related issues.

  4. Our plumbing range covers everything from basic supplies to specialised tools,
    ensuring you have everything to handle repairs, installations and maintenance with ease.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button