अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने भी अपने परिवार के साथ अपने नजदीकी बूथों में मतदान किया है।
बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला। दोनों प्रत्याशी मतदान करने के बाद काफी उत्साहित नजर आए।
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, कोरोना का असर भी साफ देखने को मिल रहा है। लोग मास्क पहनकर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए मतदान केंद्रों के बाहर सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। वहीं पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
oral accutane 20mg order accutane 20mg sale isotretinoin 20mg canada