देहरादून: कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने हेतू आज गढ़वाल रेंज में भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये गये है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर पारदर्शिता के साथ शुक्रवार को गढ़वाल रेंज पुलिस ने 108 सब इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी कर दी है।
जिसमें 46 सब इंस्पेक्टरों का तबादला पहाड़ से मैदान में किया गया है जबकि 62 को मैदान से पहाड़ भेजा जा रहा है।
हालांकि तबादले की जद में आये सब इंस्पेक्टर्स 1 मई को तबादला लिस्ट के अनुरूप ही रिलीव होगें। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि सभी नियमों व तबादला नीति के अनुरूप ही, तबादले किये गये है।
amoxicillin 500mg uk amoxil 1000mg canada generic amoxil 250mg
us cialis purchase