देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल ने वरिष्ठ आंदोलनकारी व पार्टी के वरिष्ठ सदस्य चंडी प्रसाद डंगवाल के निधन पर पार्टी कार्यालय में उनको याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व० डंगवाल ने राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहे। राज्य आन्दोलन में उनकी भूमिका को सदैव याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के डंगवाल हर किसी के साथ व्यवहारिक रहे। स्वर्गीय डंगवाल ने मालसी में दून वैली कॉमर्स में नौकरी करी। विकट पारीवारिक परिस्तिथियों से जूझते हुये भी दृढ़ संकल्प के साथ राज्य आंदोलन में भाग लिया। उनके निधन से राज्य आंदोलन की एक धरोहर हमने खो दी है।
इस अवसर पर सुनील ध्यानी, राजेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र प्रधान,किरन रावत कश्यप, दीपक मधवाल, जितेन्द्र आदि थे।
buy isotretinoin 40mg sale buy accutane online accutane us