राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हुए कोरोना संक्रमित

0
3591

देहरादून:  उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसकी जानकारी बलूनी ने खुद ही अपने ट्वीटर हैंण्डल से दी है।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मंगलवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। बलूनी ने सभी प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना की चपेट में क्या आम, क्या खास सभी लोग आ रहे हैं।

सीएम तीरथ सिंह रावत से लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, हरीश रावत समेत कई दिग्गज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

हालांकि, सभी ने कोरोना मात दे दी है। अब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।