अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी जीप, दो घायल

0
1804

देहरादून:  मसूरी- देहरादून मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार चालक और जीप मालिक चोटिल हो गए।

बताया जा रहा है जीप राशन का सामान लेकर सहारनपुर से उत्तरकाशी जा रही थी। तभी अचानक कोलूखेत के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।जिस कारण सड़क पर लंबा जाम भी लगा रहा।

जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। वहीं, कॉन्स्टेबल गणेश नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जीप चालक शहजाद और मालिक मुदस्सिर को जीप से निकालकर पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

जहां दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने जीप को क्रेन से उठाकर सीधा कर यातायात को सुचारू किया।