हरिद्वार: शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर लाखों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसे में कोविड नियम तार-तार हो गए हैं।
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों के पालन का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव है।
आईजी का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना नामुमकिन है।
अगर हमने ऐसा कराने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घाट पर सवेरे 7 बजे तक आम लोगों के लिए स्नान करने दिया गया इसके बाद यह स्थान अखाड़ों के लिए आरक्षित रहा। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
order accutane 10mg without prescription order isotretinoin 10mg generic buy accutane 10mg generic