-एनटीपीसी के बैराज और सुरंग के अंदर सर्च ऑपरेशन जारी
-ऋषिगंगा जलप्रलय में 205 लोग लापता
देहरादून: विगत सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में आई ऋषिगंगा आपदा को दो माह बीत चुके हैं। अभी भी आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में लापता लोगों के शव मिलने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में गुरुवार को आपदा के दो माह बाद तपोवन क्षेत्र से एक और शव बरामद हुआ है। इसके बाद कुल मृतकों की संख्या 78 हो गई है।
अभी भी एनटीपीसी के बैराज और सुरंग के अंदर सर्च ऑपरेशन जारी है। ऋषि गंगा की जलप्रलय में अभी तक अलग-अलग स्थानों से 78 शव और 35 मानव अंग बरामद हो चुके हैं, जबकि अभी भी 127 लोग लापता चल रहे हैं। ऋषिगंगा की आपदा में 205 लोग लापता हो गए थे।
brand accutane isotretinoin us accutane sale
sleeping pills for sale uk order melatonin 3 mg generic