हरबर्टपुर: राष्ट्रीय स्तर पर  बॉउल्स टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न

0
2638

-शूटिंग इवेंट में उत्तराखंड की बालिका टीम ने जीता गोल्ड मेडल 

देहरादून : हरबर्टपुर में राष्ट्रीय स्तर का बॉउल्स टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी द्वारा सम्मानित किया गया

2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक बी डी एम स्कूल हरबर्टपुर में बाउंल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड शाखा द्वारा राष्ट्रीय स्तर का बॉउल्स टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें केरल पांडिचेरी दीव दमन कर्नाटक तमिलनाडु गुजरात मध्य प्रदेश दिल्ली बिहार उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मणिपुर असम झारखंड तथा छत्तीसगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया।

उत्तराखंड के महामंत्री रघुनाथ सिंह ने बताया कि सीनियर बालिका में दीव दमन प्रथम दिल्ली द्वितीय तथा गुजरात ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी प्राप्त की। आज देर रात घोषित हुए परिणामों के अनुसार सीनियर बालक में दिल्ली प्रथम पांडिचेरी द्वितीय तथा गुजरात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर बालिका वर्ग में गुजरात प्रथम बिहार द्वितीय तथा दीव दमन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। जूनियर बालक वर्ग में गुजरात प्रथम कर्नाटक द्वितीय दिल्ली तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहे।

पुरस्कार वितरण में बाउल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गिरीश परमार , पूर्व मंत्री गुजरात सरकार सचिव मगनभाई दुलेरा , संगठन मंत्री भरत चौहान, सचिव सोनल बागेला, एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल प्रदान किए शूटिंग इवेंट में उत्तराखंड की बालिका टीम ने गोल्ड मेडल जीता।