जोशीमठ: पुलिसकर्मियों द्बारा मारपीट का डीजीपी ने लिया सँज्ञान

0
377
डीजीपी अशोक कुमार

देहरादूनः जोशीमठ नगर में शराब की दुकान में उपभोक्ता के साथ पुलिसकर्मियों द्बारा की गयी मारपीट का डीजीपी द्बारा त्वरित संज्ञान लिया गया।

साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने शराब के ठेके में मारपीट करने और भय का माहोल बनाने वाले मित्र पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही कर एस पी चमोली को दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश देदिये हैं।