श्रीनगर: प्रदेश में जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है। श्रीनगर में अलकनंदा घाटी के दोनों ओर जंगल जल रहे हैं।
पेड़-पौधों के जलने से राख उड़कर घरों तक पहुंच रही है। शनिवार शाम पौड़ी व टिहरी जिलों में जंगल की आग विकराल हो गई। आग बस्तियों के समीप तक पहुंच गई।
टिहरी के डांगचैरा, झिंझनीसैंण, पाली, दुगड्डा व नांडी, चैरास और पौड़ी के श्रीकोट, देलचैरी, बेडूला, खोला, सेमला व सांपला सहित अन्य क्षेत्रों में वन संपदा जलकर राख हो गई।
वन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर शीशपाल सिंह ने बताया कि श्रीकोट व देलचैरी क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
आग से डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। माणिकनाथ रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि अब तक 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग से नुकसान हुआ है।