सेवला कलां में संघ परिचय वर्ग का आयोजन

0
1528

देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर (दक्षिण) की महाराणा प्रताप नगर इकाई द्वारा हिमालयन एकेडमी सेवला कलां में संघ परिचय वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखा संघ के पूर्व प्रधान बीएन थापा द्वारा की गई। मुख्य वक्ता नीरज ने संघ की उत्पत्ति इतिहास एवं वर्तमान परिस्थिति में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नगर कारवाह संजय तोमर, निखिल प्रजापति, अनिल मिश्रा, राकेश भट्ट, सुनील नौटियाल मंजू कौशिक अनुराधा वालिया, पूनम ममगाईं, नवीन जोशीआदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।