ऋषिकेशः यमकेश्वर क्षेत्र में हाथी का आतंक जारी है। शनिवार सुबह नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु को हाथी ने पटक. पटक कर मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
यमकेश्वर क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैण् 1 माह के भीतर ही हाथी ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। ताजा मामला आज सुबह का हैण् नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक.पटक कर मार दियाण् व्यक्ति बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है।
गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि यह घटना चैरासी कुटिया के पास बाघ खाले की है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए जा रहा थाण् तभी हाथी ने अचानक उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि अंधेरे में इस सड़क पर आवाजाही न करें। क्योंकि यहां पर जंगली जानवरों का मूवमेंट जारी रहता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों की सुरक्षा के साथ.साथ जंगली जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर गश्ती दल तैनात किया गया है। गश्ती दल को लगातार गश्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
buy amoxil 500mg cheap amoxicillin sale order amoxicillin 500mg pills