उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा होगी ईद की नमाज

जिले को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर व 46 सब सेक्टर में बांटा

देहरादून। ईद के पर्व के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की जाती है, जिसके दृष्टिगत जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ईद के पर्व के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गई है, जिसमे सभी से पर्व को आपसी सदभाव व सौहार्द से मनाने की  अपील की गई है।  ईद के पर्व के मद्देनजर संपूर्ण जनपद को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर तथा 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन में प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर, सेक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा सब सेक्टर में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईद के पर्व के दौरान सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह के समय ईदगाहो में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से ईद की नमाज अदा किए जाने के दृष्टिगत ईदगाहो के आसपास आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे नमाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button