खरसाली मोटर मार्ग बनाना लक्ष्यः बिष्ट

396
2165

उत्तरकाशी:  गंगोत्री विधानसभा के वरूणा घाटी में बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ज्ञानसू सालड उपरिकोट खरसाली मोटर मार्ग और नाकुरी सिंगोट फलाचा नंदगांव गंगनानी मोटर मार्ग बनाना उनका लक्ष्य है।

गौरतलब है कि नाकुरी सिंगोट फलाचा नंदगांव गंगनानी मोटर मार्ग को लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने प्रयासों से स्वीकृति दिलवायी थी। जबकि ज्ञानसू सालड उपरिकोट खरसाली मोटर मार्ग भी स्वीकृत है लेकिन राजनीतिक भेदभाव के चलते दोनों महत्वपूर्ण मोटर मार्गों पर कुछ स्वार्थी लोगों ने अड़चनें डाल रखी हैं।

वरूणा घाटी के दौरे पर गए बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उनका इन दोनों मोटर मार्गों का निर्माण करवाना उनका मुख्य लक्ष्य है, क्यों कि ये दोनों मार्ग इस क्षेत्र की जीवन रेखा बनेंगी।

लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उनका लक्ष्य बरसाली सम्पूर्ण क्षेत्र नाकुरी, सिंगोट, बरसाली, मांगलिसेरा, कुंसी, गढ़, उपरिकोट, भराणगांव, खुरकोट, निशमौर, कंवा ग्रामसभा में मोबाइल नेटवर्क से जोड़ना है।

इसके लिए अभी हाल में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाने के लिये केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेजा है।

बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने ज्ञानसू सालड उपरिकोट खरसाली मोटर मार्ग और नाकुरी सिंगोट फलाचा नंदगांव गंगनानी मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here