महाराष्ट्रः बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्धेनज़र पुणे में नाइट कर्फ्यू के आदेश, 28 फरवरी तक स्कूल.कॉलेज भी रहेंगे बंद

0
1963

-पुणे में 15 दिन बाद दोगुना हुआ कोरोना पॉजिटिवीटी रेट

महाराष्ट्र/ मुबईः  प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

पाबंदी के समय पर आपातकाल स्थिति में ही बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं यहाॅं स्कूल.कॉलेज भी 28 फरवरी तक पुर्ण रुप से बंद रहेंगे।

कोरोना के बढ़ रहे पॉजिटिवीटी रेट के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसाल किया है। जिसके तहत रात के समय में गैरजरूरी पब्लिक आवाजाही, रेस्त्ररां, बार एवं बड़े समारोहों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंधों के आदेश जारी किए गए है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पुणे में पॉजिटिवीटी रेट 10 फीसदी तक पहुंच गया है, जो कि 15 दिन पहले आधे से भी कम था।