लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त कार्यालय घेरा

2
2003

हरिद्वार:  संगठन लघु व्यापार एसो. ने आज तुलसी चैक पर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में नगर निगम आयुत्तफ के कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर आयुत्तफ के कार्यालय का घेराव किया।

लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार के सांसद, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व नगर निगम मेयर अनीता शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर, पूर्व के चिन्हित 15 वेंडिंग जॉन रोड़ी बेलवाला, भूपतवाला, खड़खड़ी, सप्त ऋषि, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, इत्यादि क्षेत्रों के फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित करने की मंाग की।

इस अवसर पर एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कुंभ मेला 2021 के संपूर्ण आयोजन से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अपने कारोबार संचालित करने की एक आस बनी हुई थी, लेकिन सरकार द्वारा जिस प्रकार से कुंभ मेला अवधि को सीमित किया गया उससे लघु व्यापारियों सहित धर्म नगरी हरिद्वार में निवास करने वाले प्रत्येक व्यत्तिफ में निराशा बनी हुई है।

उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्र के पूर्व के प्रस्तावित वेंडिंग जोन के स्थापन के लिए जो पत्राचार किए गए थे, उसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने जनवरी माह वर्ष 2021 में ही नगर आयुत्तफ को निर्देशित किया जा चुका है।

इस दौरान प्रदेश प्रवत्तफा राजेंद्र पाल, महासचिव मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, उत्तरी हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष सतीश प्रजापति, मंजुल सिंह तोमर, राजकुमार एंथनी, आशीष अग्रवाल, अशोक कुमार, लालचंद सिंह, हरपाल, राजाराम, दिलीप कुमार, रवि कुमार, हरिओम चंदेलिया, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र सिंह, छोटे लाल शर्मा, रवि गौतम, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, नीतू अभिनेत्री, सुशीला देवी, कांता देवी, पार्वती देवी, सीमा रावत,मुन्नी बिष्ट, सरोज पैनली, बंटी, सत्यपाल वर्मा, चंद्रप्रकाश आदि शामिल रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here