लच्छीवाला में बने टोल बैरियर पर 18 फरवरी से होगी टैक्स वसूली

1
3903

देहरादून:  देहरादून हरिद्वार मार्ग पर लच्छीवाला में बने टोल बैरियर पर 18 फरवरी से टोल टैक्स लेने का कार्य शुरू हो रहा है। टोल टैक्स लेने को लेकर कंपनी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, गाड़ियों में फास्टैग के बिना आवाजाही नहीं हो पाएगी। बिना फास्टैग के गाड़ी चलाने पर दोगुना टोल अदा करना होगा।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुमित सिंह ने बताया कि लच्छीवाला में बने टोल टैक्स पर अट्ठारह फरवरी से टोल टैक्स लेने का कार्य शुरू हो रहा है, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वाहनों की आवाजाही के लिए 10 लेन तैयार की गई हैं।

टोल पर ऑटोमेटिक मशीनें लगीं हैं और सीसीटीवी से टोल टैक्स प्लाजा पर पूरी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार का कैश का लेनदेन नहीं होगा।

चालक फास्टैग सभी टोल प्लाजा, नेशनल हाईवे के पेट्रोल पंप, आरटीओ, ट्रांसपोर्ट, नेशनल हाईवे कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम बैंक और आईसीआईसीआई जैसी बैंकिंग मोबाइल एप से लिया जा सकता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here