उत्तराखण्ड
दर्जा राज्यमंत्री ने आगनबाड़ी वर्कर की सुनीं फरियाद

काशीपुर: जसपुर में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो आंगनबाड़ी वर्कर की शिकायत पर जांच करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ एक बैठक भी की। वहीं, बैठक में राज्यमंत्री सायरा बानो ने शिकायतकर्ता वर्कर की बात सुनीं. मीटिंग में उपजिलाधिकारी जसपुर भी मौजूद रहे।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बताया कि एक कर्मचारी की ओर से शिकायत राज्य महिला आयोग में की गई थी, कि उसे पिछले 3 वर्षों से मानदेय नहीं मिला है। विभाग में लगातार उसका शोषण किया जा रहा है और उसके चार्ज का कार्य भी उसे नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं अब पीड़िता को उनके पद के अनुसार कार्य दे दिया गया है और उनका रुका हुआ मानदेय भी जल्द ही दिया जाएगा।
34690 520823Yay google is my world beater assisted me to uncover this fantastic internet web site ! . 368933