उत्तराखण्ड

आइटीबीपी की टीम ने किया हेलीपैड का निर्माण

चमोली:  जिन ग्रामीणों का संपर्क उत्तराखंड के अंदर से टूट चुका है उन गांव में पहुंचने के लिए सेना की टीमों ने कल ही तैयारी कर ली थी। इसके साथ ही उन्होंने वहां पहुंच कर एक हेलीपैड का निर्माण भी किया।

राहत अभियान के लिए लता गांव में नागरिक प्रशासन द्वारा  एक अस्थायी हेलीपैड स्थापित किया गया है।

प्रभावित ग्रामीणों के बीच वितरित करने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा हेली ड्राई राशन पैकेट प्रदान किए गए।
आईटीबीपी के सैनिकों ने कुल 87 नं.जुगाजू, जुगवार गांव में  सूखे राशन के पैकेट  बांटे। ये गांव  हेलीपैड से लगभग 7 किलोमीटर दूर , जो कि लता गांव में है। वही टीम रात 20.30 बजे सुरक्षित रूप से मलारी पहुंची।

इसके अलावा एसडीआरएफ के जवान रात भर सुरंग से मलबा हटाने में लगे रहे।

Related Articles

6 Comments

  1. 739265 24196In case you are interested in envision a alter in distinct llife, starting up typically the Los angeles Surgical procedures fat reduction method is really a large movement as a way to accomplishing which usually notion. lose belly fat 740278

  2. 160058 429244Wow, superb weblog structure! How long have you been blogging for? you make blogging glance effortless. The total appear of your internet site is superb, neatly as the content material material! 660449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button