उत्तराखण्ड

करंट लगने से टस्कर हाथी की मौत

देहरादून: रामनगर के गौजानी में करंट लगने से टस्कर हाथी की मौत हुई है। कॉर्बेट की बिजरानी सीमा से करीब 50 मीटर दूर हाथी का शव मिला है। खेत में लगे बिजली के तार को सूंड से खींचने से लगे करंट से हाथी की मौत हुई है।

किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से खेत में बिजली का बल्ब लगाया था। सम्भवतया यह हाथी वही है, जिसे शनिवार को देर शाम वनकर्मी और स्थानीय चोरपानी से जंगल को खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे।
बगीचे के माली नंदकिशोर ने इसकी सूचना दी है।

बगीचे के बुजुर्ग मालिक रामनगर में रहते हैं और उन्होंने देखभाल के लिए माली को रखा हुआ है। सुबह उसने खेत में पड़े हुए हाथी को देखा तो इसकी सूचना खेत के मालिक और ग्राम प्रधान को दी।

Related Articles

Back to top button