देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को हरिद्वार में रहने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह अब हरिद्वार नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह सूचना दी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह दो-चार दिन बाद हरिद्वार आएंगे और सबको सूचित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को हरिद्वार आने वाले थे।। हरीश रावत गंगा स्नान करने के बाद अखाड़ों के संतों से मिलने वाले थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज से पोस्ट जारी कर हरिद्वार पहुंचने की जानकारी दी थी।
हरीश रावत ने कहा था कि 20 जनवरी को गंगा स्नान कर मां गंगा की आराधना करूंगा। उसके बाद अखाड़ों में भी जाऊंगा। हरदा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ की उपेक्षा कर रही है। इससे वो बहुत आहत हैं। सरकार की इस उपेक्षा के खिलाफ सशक्त होकर आवाज उठाएंगे।
purchase isotretinoin sale oral isotretinoin isotretinoin online buy