देहरादून: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी) के अवसर पर संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर व सेवा सोसाइटी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बेबीनार का आयोजन किया गया।
पिछले 15 सालों से यह सेंटर एवं सेवा सोसाइटी सड़क सुरक्षा के ऊपर जनता को जागरूक कर रहा है। अब तक इस सेंटर के द्वारा दो सौ से अधिक निःशुल्क व्याख्यान दिये जा चुके है।
पहले के भांति इस बार सड़क सुरक्षा जागरूकता की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस बार सेंटर द्वारा कोरोना काल होने के कारण सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को ध्यान में रखते हुए इस बार आम जनता को बेबीनार के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
डॉ. गौरव संजय ने अपने व्याख्यान में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बहत सी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। सड़क दुर्घटनाओं से न केवल हड्डी टूटती है बल्कि घर, रिश्ते एवं समाज भी टूटता है। इन सबको ध्यान में देखते हुए हमें सड़क सुरक्षा के नियमों को ईमानदारी से यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
डॉ. बी. के. एस. संजय ने व्याख्यान के दौरान बताया कि नशे का प्रभाव एवं नींद का अभाव से सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती है। अतः हम सबको पर्याप्त मात्रा में नींद कम से कम 6-8 घंटे लेनी चाहिए एवं वाहन चलाते समय नशे का सेवन नहीं करना चाहिये।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वारा चलाया हुआ यह अभियान काफी अच्छे परिणाम दे रहा है और आशा है इसी तरह के समाज से जुड़ी हुई समस्याओं से सम्बन्धित जागरूकता के कार्यक्रमों के द्वारा हम सब राष्ट के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। क्योंकि हम सब इस समाज की ही देन है। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि अपने-अपने ढंग से राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी भागीदार दें।
what medicine good for heartburn order glycomet 1000mg generic
order isotretinoin 10mg for sale oral accutane 10mg absorica online order