गाँधी सेना ने मनाया प्रियंका गाँधी का जन्मदिन

53
604

विकासनगर:  राहुल प्रियंका गाँधी सेना के स्थानीय कैम्प कार्यालय विकासनगर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी का जन्मदिन मनाया गया।

पूर्व कैबिनेट मंत्राी नवप्रभात की पत्नी एवं समाजसेविका श्रीमती रूपा शर्मा एवं राहुल प्रियंका गाँधी सेना की पछवादून जिला महासचिव श्रीमती सोनिया जीना ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी की ओर से केक काटा।

इस मौके पर संगठन के पदाध्किारियों ने कहा कि प्रियंका गाँधी संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं एवं पिफरकापरस्त ताकतों के सामने एक बड़ी चुनौती हैं।

कहा कांग्रेस उनके नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रही है। गाँधी सेना उनकी प्रेरणा से लगातार कांग्रेस को मजबूत कर रही है।

इस मौके पर संगठन के महासचिव भास्कर चुग, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह, विकासनगर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, शहर अध्यक्ष सोमदत्त जाटव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अपफजल बैग, विधानसभा सचिव सीमा देवी, शहर उपाध्यक्ष रमेश कुमार, पूनम मित्तल, उमर पफारूक, शहजाद मलिक, राजेश कुमार, गुलाब सिंह धीमान, परविंदर, कन्नू, शाहनवाज, नीलम कौर आदि मौजूद थे।

53 COMMENTS

  1. Further provided are methods of modulating the expression of SAP 1 in cells or tissues comprising contacting said cells or tissues with one or more of the antisense compounds or compositions of the invention nolvadex online ALBUMIN HUMAN 25 may be stored for 36 months at 2 C to 25 C 36 F to 77 F from the date of manufacture

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here