अल्मोड़ा पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

2
2071

अल्मोड़ा:  बंशीधर भगत के इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत को अल्मोड़ा पहुंचने पर कांग्रेस के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाते हुए जमकर विरोध जताया।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। इस मौके पर कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि बंशीधर भगत ने कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेता के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी कर महिलाओं का अपमान किया।

बंशीधर भगत इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज अल्मोड़ा पहुंचे थे, जहां कांग्रेसियों ने उनका विरोध ।

गौरतलब है कि भगत ने भीमताल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया था।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here