हल्द्वानी: कालाढूंगी क्षेत्र की फतेहपुर रेंज में तेज रफ्तार इनोवा कार की चपेट में आने से एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।
जिसके बाद बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, टक्कर मारने वाली इनोवा कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाघ की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है।
यह घटना भाखड़ा पुल के पास कालीगाड़ बीट में हुई है। एक तेज गति से आ रही इनोवा कार ने टाइगर को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि एक साल पहले भी इसी रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हुई थी। अब एक बार फिर से सड़क दुर्घटना में एक वयस्क बाघ की मौत हुई है।
order isotretinoin 20mg pill accutane 10mg canada order generic isotretinoin 40mg