उक्रांद में कई संगठनों के लोग हुए शामिल

516
2934

देहरादून:  उत्तराखंड क्रान्ति दल में लगातार युवा संगठन से जुड़ रहा है।राज्य के बने 20 वर्षो में भाजपा कॉंग्रेस ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।अभी तक राज्य की रोजगार की ठोस नीति न बनने के कारण युवा हताश है।

आज इसी कड़ी में  किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष देहरादून श्री विमल तोमर , श्री उमा गोपाल मिश्रा सामाजिक संगठन से,श्री राजिक खान शिव सेना के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष,श्री अमित शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि के साथ साथ होटेलियन यूनियन के अध्यक्ष श्री विकास बिष्ट के नेतृत्व व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट के सहयोग से होटल संगठन के साथियों दल में शामिल हुये। शामिल होने वालों में श्री राजेन्द्र गुसाई,दलीप रतूड़ी, अंकित,हरीश पुंडीर,नसीम,रामगोपाल,मुकेश रावत,गौरी संकर केशर सिंह,अंकित राढ़ी,ओमप्रकाश थापा रहे।

इस अवसर पर दल के उपाध्यक्ष श्री लताफत हुसैन,श्री जयप्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, गीता बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र बिष्ट,शिव प्रसाद सेमवाल,किरन रावत कश्यप,सीमा रावत ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here