देहरादून: रविवार देर रात से हो रही बारिश और बर्फबारी रुकने के बाद मंगलवार की सुबह से ही धूप खिली है। जिससे लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि कई जगह कोहरे की वजह से धूप काफी देर से निकली है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में नए साल पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
नए साले के जश्न के लिए हर्षिल वैली पहुंच रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की दिक्कतों को लेकर उपला टकनौर जनमंच के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम भटवाड़ी से मुलाकात की।
उन्होंने पाला गिरने से फिसलन भरी हुई सड़क पर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के इंतजाम करने की मांग की। गंगोत्री हाईवे से हर्षिल जाने वाली सड़क पर पाले की समस्या लगातार बनी हुई है।
यहां फिसलन के कारण वाहनों की सुरक्षित आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
cheap isotretinoin 40mg generic isotretinoin 40mg accutane 10mg generic