सिविल अस्पताल में कोविड नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां

रुड़की: भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। जिसको लेकर युवाओं का तांता रुड़की के सिविल अस्पताल में लगा हुआ है। इस दौरान भारी भीड़ होने के कारण सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है।
इन दिनों रुड़की में भारतीय सेना के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते युवाओं से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसी कारण सभी युवा अपनी कोविड-19 की जांच कराने के लिए रुड़की सिविल अस्पताल का रुख कर रहे हैं। भारी भीड़ होने के कारण सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है।
व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था भीड़ के आगे धराशाही हो गई। जिसके चलते अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल अब गार्ड की व्यवस्था करने में लगे हैं।
उन्होंने बताया कोविड नियमों का पालन हो, इसके लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। ताकि अस्पताल के कर्मचारी और आने वाले लोग सुरक्षित रह सकें। उन्होंने युवाओं से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
online doctors that prescribe ambien strong sleep pills