महिलाओं को ढाल बना रहे नशा तस्कर, गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

200
1143

अल्मोड़ा:  नशे की तस्करी में अब महिलाओं को भी ढाल बनाया जा रहा है। अल्मोड़ा में दो युवतियां गांजे की तस्करी करती पकड़ी गई हैं। अल्मोड़ा जिले की भतरौंजखान पुलिस ने बस में सवार होकर रामनगर को जा रही दो युवतियों के पास से गांजा बरामद किया।

दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई युवतियां काशीपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करती हैं। इसमें एक बीए की छात्रा है।

पुलिस ने बताया कि भतरौंजखान थाने की पुलिस ने नया सवेरा अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हल्दुखाल-धूमाकोट से रामनगर की ओर जा रही बस की चेकिंग की गई।

इस दौरान युवतियों के पास से 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.बरामद गांजे की कीमत 51 हजार रुपए बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने पूछताछ में बताया कि दोनों युवतियां धूमाकोट से बस में सवार हुई थीं।

पुलिस ने जब दोनों युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो लड़कों ने उनको यह बैग दिए हैं। इसके बाद लड़के गायब हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।

200 COMMENTS

  1. Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here