प्रथम टेनिस प्रतियोगिता के लिए तैयार टीम

100
514

हरिद्वार: श्रद्धानंद स्वामी श्रद्धानंद के 94वें बलिदान पर्व पर उत्तराखण्ड टेनिश बाल क्रिकेट ऐशोशिएसन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धानंद मैमोरियल प्रथम नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

फैडरेशन के अध्यक्ष डा0 नवनीत परमार ने बताया कि इस नेशनल चैम्पियनशीप में सम्पूर्ण देश से विभिन्न प्रदेशों की बालक एवं बालिका वर्ग की 26 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ बृहद यज्ञ, शोभायात्रा गुरुकुल परिसर तथा ओम ध्वज के पताका के अरोहण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के टेनिश बाल क्रिकेट ऐशोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी प्रदेशों के पदाध्किारी भाग ले रहें है। मैचों के निर्णय हेतु सम्पूर्ण देश से अनुभवी एम्पायरों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने प्रतियोगिता का परिचय देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, विदर्भ, पूर्वाचंल, उत्तराखण्ड (कुमाऊं) , उत्तराखण्ड (गढवाल), हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि टीमे प्रतिभाग कर रही है कल दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को पुरुष टीमों के हुए मुकाबलों में महाराष्ट्र बनाम पूर्वांचल में महाराष्ट्र विजयी रहा।

तमिलनाडु बनाम महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विजयी रहा उत्तर प्रदेश बनाम उत्तराखण्ड (गढवाल) में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी, उत्तराखण्ड बनाम विदर्भ में उत्तराखण्ड ने विजय प्राप्त की उत्तर प्रदेश बनाम महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी बालिका वर्ग में महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने अपनी विजयी पताका पहरायी।

आज दिनांक 24 दिसम्बर को हुये मुकाबलों में हरियाणा 11 बनाम यू0पी0 (पश्चिमी) में हरियाणा विजयी रही, राजस्थान बनाम तमिलनाडु में तमिलनाडु ने बाजी मारी, हरियाणा बनाम विदर्भ में विदर्भ विजयी रहा।

100 COMMENTS

  1. hello there
    i have learn several just right stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting.Aspectmontage makes it easy as can be and affordable for you to upgrade your windows, doors, roofing, showers or baths. “강남오피” this is kind of off topic but I need some guidance from an established blog. I will be coming back to your website for Perfect piece of work you have done, this internet site is really cool with wonderful info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here