नाबालिग से दुष्‍कर्म व हत्‍या के कारण सरकार के खिलाफ रोष

0
1890

सरकार को कानून व्यवस्था में बताया फेल

देहरादून:  हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में कांग्रेस समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की।

प्रर्दशनकारियों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फेल हो गई है। प्रदेश में अपराधों को ग्राफ बढता जा रहा है।

आए दिन चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है।