72 घंटों में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

2
3081

पुलिस टीम को दिया इनाम

ऋषिकेश: पुलिस ने 72 घंटे में लाखों की हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। शीघ्र खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई है और पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बता दें कि, मनीराम रोड पर अंकित नारंग के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। साथ ही घर से चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी भी बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में एक नाबालिग सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आसानी से चोरी का खुलासा हो पाया।

पुलिस के मुताबिक, घर में चोरी की योजना घर पर ही काम करने वाले पुराने नौकर ने बनाई थी। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस टीम को 11 हजार बतौर इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here