कौतिक फिल्म फैस्टीवल का आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर क

0
2078

अल्मोड़ा: 8 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रस्तावित मरचूला एडवेंचर फैस्टीवल से पूर्व 23 एवं 24 दिसम्बर को कौतिक फिल्म फैस्टीवल का आयोजन किया जायेगा।

इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मरचूला एडवेंचर फैस्टीवल से पूर्व करटेन रेजर के रूप में कौतिक फिल्म फैस्टीवल का आयोजन मरचूला में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म फैस्टीवल में सहासिक पर्यटन पर आधारित फिल्मों के अलावा अन्य फिल्में प्रदर्शित की जायेगी। दो दिवसीय इस फैस्टीवल का आयोजन महासीर फिसिंग रिर्जोट में आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here