उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पत्रकार को मात्रशोक

देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार असिम अली की माता का लंबी बिमारी के बाद देहांत हो गया। इससे पूरे पत्रकारता जगत में शोक की लहर दौड गयी है।

वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर कई पत्रकार संगठनो, राजनीतिक दलों व स्यंमसेवी संस्थाओं ने गहरा दुख जताया है।

बुधवार तड़के लगभग तीन बजे विकासनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार आसिम अली के माता  नजमुन्निसा पत्नी स्वर्गीय सैयद हामिद अली उम्र लगभग 80 वर्ष ने अंतिम सांस लगी।

बताया जा रहा है कि वे  काफी लंबे समय से बीमार थी। लंबी बिमारी के चलते बीती रात लगभग 3.00 बजे देहांत हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही सुबह पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड गयी।

कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी शोक संवेदना देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार आसिम अली के विकासनगर स्थित आवास पर पहंुचे।

पत्रकार संगठनों ने इस दुख की घड़ी में वरिष्ठ पत्रकार आसिम अली के परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

Related Articles

Back to top button