थाना सहसपुर पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सपफलता अलग-अलग स्थानों से चैकिंग के दौरान तीन नशा तस्कर दबोचे

21
4409

150 ग्राम चरस व 32 ग्राम स्मैक की बरामद

सहसपुर:  थाना सहसपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सपफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर 3 व्यक्ति 150 ग्राम चरस व 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलापफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

एएसपी/थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरू( चलाए जा रहे जा रहे अभियान के अंतर्गत बीते रोज थाना क्षेत्रा में सघन चैकिंग चलायी गयी। पुलिस टीम द्वारा शाहरूख पुत्रा मुमताज निवासी ग्राम रेड़ापुर छरबा थाना सहसपुर को रेडापुर के पास होरावाला जाने वाले मार्ग से समय करीब 6.50 बजे तथा अदनान पुत्रा पफुरकान निवासी ग्राम पिफरोजाबाद थाना चिल्काना सहारनपुर यूपी व अजय पुत्रा बबलू निवासी ग्राम बड़ागांव थाना चिल्काना सहारनपुर मय मोटरसाइकल यूके16 डी-3645 के साथ टिमली के पास मुख्य मार्ग को समय करीब 6.20 बजे गिरफ्रतार किया गया।

दोनो आरोपी अदनान व अजय से पूछताछ की गई तो बताया कि वह जनपद सहारनपुर के रहने वाले है मिर्जापुर से हीना नाम की लड़की से स्मैक सस्ते दाम में खरीदकर विकासनगर, सेलाकुई, सहसपुर में उचे दामो पर बेचने के लिए जा रहे थे। एएसपी रेखा यादव ने बताया कि अदनान के उफपर पहले से ही थाना विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम रेखा यादव एएसपी/थानाध्यक्ष सहसपुर, एसएसआई कुलदीप पंत, एसआई रविन्द्र सिंह, सिपाही मौ. इरशाद, नवीन कोहली, दीपक चैहान, मोनू कुमार, मोहन कुमार, विजपाल सिंह, श्यामदास शामिल थे।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here